iso-certified-mobile

अष्टम घुघुती महोत्सव 2025 – एक अविस्मरणीय अनुभव

दिनांक 16 फरवरी 2025, Proud Pahadi NGO द्वारा आयोजित अष्टम घुघुती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल हृदय को आनंद से भर दिया, बल्कि पहाड़ी संस्कृति, परंपराओं और लोक जीवन के प्रति गर्व का अनुभव भी कराया।

इस गौरवशाली अवसर पर, कृष्णा धाम गौशाला के सह-संस्थापक, श्री भूपी चौधरी जी, को उनके पशु संरक्षण, गौ सेवा एवं समाज कल्याण के अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हमारे संगठन के समर्पित प्रयासों और गौ माता की सेवा में अटूट निष्ठा का प्रतीक है।

हमारी टीम को गर्व है कि कृष्णा धाम गौशाला की सेवा भावना को इस प्रतिष्ठित मंच पर मान्यता मिली। यह सम्मान हमें समाज में और अधिक सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रेरित करता है

कार्यक्रम की सफल आयोजन समिति – कैप्टन मोहित जी, गणेश धामी जी एवं पूरी टीम को हृदय से आभार एवं हार्दिक शुभकामनाएँ! आप सभी के अथक प्रयासों से यह आयोजन बेहद भव्य, प्रेरणादायक और उत्तराखंडी संस्कृति के प्रति समर्पित रहा

🚩 जय गौ माता! जय उत्तराखंड! जय देवभूमि! 🚩

Rs. donated by
WhatsApp Icon