Ganga Dussehra 2025 Daan

गंगा दशहरा के दिन हजारों भक्त गंगा नदी में स्नान करते हैं। इस दिन कुछ चीजों का दान करना भी अत्यंत शुभ माना गया है।

यह वो खास दिन होता है जब माँ गंगा की पूजा, स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन गौमाता के लिया किया गया दान कई गुना बढ़कर फल देता है.

गंगा दशहरा पर फटे कपड़े, टूटा बर्तन, बासी खाना या धारदार चीजें दान न करें, इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और अशुभ ग्रहों का असर बढ़ता है। गायों व पक्षियों को भी ताजा व शुद्ध खाना ही दें।

गंगा दशहरा पर प्यासे को पानी पिलाना, शरबत, और मटके में ठंडा पानी भरकर दान करना बहुत शुभ होता है. इसे करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

गंगा दशहरा पर गौमाता की सेवा करने से दस गुना पुण्य मिलता है और घर में गृह कलेश दूर होता है