नववर्ष पर लें गौ सेवा का संकल्प

गौ सेवा से जीवन में सच्ची शांति और समृद्धि मिलती है

हवन यज्ञ से एक ओर जहा मन में शुद्धता आती है और पर्यावरण स्वच्छ होता है, वहीं गायों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति के साथ साथ मनुष्य  के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

हर नए साल में हम कुछ नया संकल्प लेते हैं, ताकि अगला साल हमारे लिए अच्छा हो. इसलिए इस नए साल में इन बेजुबान गायों की देखभाल का संकल्प लें. ताकि इन बेजुबान जानवरों को भी एक आश्रय मिल सके.

गाय में करोड़ों देवी देवताओं का वास है और गौ सेवा किसी भी तीर्थ स्थान व दान से बढ़ कर है।

इस नववर्ष पर असहाय गायों की मदद करें ताकि उन्हें बेहतर जीवन मिल सके।

उत्तराखंड में 2000 से अधिक असहाय और घायल गायों के लिए कृष्णा धाम गौशाला की मदद में आगे आएं